BREAKING

खेलदेश दुनिया खबर

Ashes में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पर्थ के ऑप्टस में खेले जा रहे पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर से अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी। पहले ओवर की छठी गेंद पर स्टार्क ने जैक क्रॉली को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। क्रॉली ने 6 गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

इसके बाद स्टार्क ने इंग्लैंड के दूसरे ओपनर बेन डकेट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उसके बाद स्टार्क ने रूट को भी बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। जो रूट 7 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही आउट हो गए। स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों पर ही इंग्लैंड के तीन विकेट झटक लिए। हालांकि लंच तक इंग्लैंड काफी हद तक संभल गया। लंच तक इंग्लैंड ने 4 विकटे के नुकसान पर 105 रन बनाए।

स्टार्क ने एशेज में इतिहास रचा

पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने फिर से रिकॉर्ड कायम किया। यह चौथी बार है जब उन्होंने एशेज टेस्ट का पहला ओवर फेंका है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। इससे पहले स्टार्क ने जैक ग्रेगरी और डेनिस लिली के साथ तीन-तीन ओवर फेंके थे।

इसके अलावा, यह दूसरी बार है जब स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले ओवर में विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने 2021 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड किया था। इस तरह स्टार्क अब एक से ज्यादा बार एशेज के पहले ओवर में विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

एशेज सीरीज के पहले ओवर में विकेट

  • ऑस्ट्रेलिया के एर्नी मैककॉर्मिक, ब्रिस्बेन (1936): पहली गेंद पर स्टेन वर्थिंगटन को आउट किया
  • इंग्लैंड के ट्रेवर बेली, ब्रिस्बेन (1950): चौथी गेंद पर जैक मोरोनी को आउट किया
  • ऑस्ट्रेलिया के गैरी कोज़ियर, ब्रिस्बेन (1978): पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए
  • ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस, ब्रिस्बेन (2010): तीसरी गेंद पर एंड्रयू स्ट्रॉस को आउट किया
  • ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, ब्रिस्बेन (2021): पहली गेंद पर रोरी बर्न्स को आउट किया
  • ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पर्थ (2025) ने छठी गेंद पर ज़ैक क्रॉली को आउट किया

स्टार्क ने 100वां एशेज विकेट लिया

रूट को आउट करने के साथ ही स्टार्क ने एशेज सीरीज में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह 21वें गेंदबाज बन गए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई हैं।

Related Posts