शेयर बाजार के कई स्टॉक बेहद छोटे होने के बावजूद निवेशकों को अपनी खींचते हैं। इनमें से एक Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL) है। रियल एस्टेट से सड़क बनाने और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली ये कंपनी खूब सुर्खियों में है। Hazoor Multi Projects Ltd के शेयरों के भाव 31 रुपये से अधिक हैं। इसने 5 साल में 17000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक हाई 59.90 रुपये और 52 वीक लो 26.80 रुपये है।
साल 2020 में ये स्टॉक सिर्फ 18 पैसे का था। अब 32 रुपये के पार है। कंपनी के हाथ एक और कामयाबी लगी है। इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस कारण 19 अक्टूबर को इसके शेयर रॉकेट की तरह उड़े।
4.69 गुना ज्यादा किया
19 अक्टूबर की सुबह इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 28.56 रुपये पर फ्लैट ओपनिंग ली। फिसलकर 26.80 रुपये के नए लो पर पहुंचा। इसके बाद दांव पलटा और जबरदस्त वॉल्यूम स्पोर्ट के साथ शेयर 4.69 गुना ज्यादा ट्रेड किया। स्टॉक उछलकर 30.52 रुपये के हाई तक पहुंचा, जो पिछले क्लोजिंग से 6.86% की बढ़त है।
क्या हुई है डील?
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे NHAI से अहम प्रोजेक्ट मिला है। वह NH-548B के विजयपुर से संकेश्वर सेक्शन (Km 0/000 से Km 79/700) पर स्थित रामपुरा टोल प्लाजा (Km 23.300) पर यूजर फीस मतलब टोल कलेक्शन का काम संभालेगी। कंपनी को टोल प्लाजा के पास बने टॉयलेट ब्लॉक्स की देखरेख, मरम्मत और मेंटेनेंस का काम भी दिया गया है। पूरा प्रोजेक्ट 13.87 करोड़ रुपये का है। इसे ई-टेंडरिंग के माध्यम से बोली के आधार पर दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि यह ठेका उसके हाईवे मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशंस पोर्टफोलियो को और मजबूत कर देगा।
क्या है कंपनी का प्लान?
हाल में कंपनी ने पावर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए नई सब्सिडियरी भी बनाई है। यह कदम उस समय आया, जब कंपनी ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश में 500 MW का सोलर प्रोजेक्ट 2,500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ लगाने की घोषणा की थी। जनवरी में महाराष्ट्र के सोलापुर में 1.2 GW क्षमता वाले बड़े सोलर पार्क का भी ऐलान किया था।










