BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

ऑपरेशन विश्वास अभियान में दो और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

– विगत दिनों पांच आरोपियों को  गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

– अब तक 07 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

– प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले गिरोह पर की कार्यवाही

  शाम करीबन 18ः30 धमधा नाका मोर्चा प्वाईट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों के वहां की डिक्की से सफेद रंग के पॉलीथिन मे प्रतिबंधित टेबलेट 01. अल्फाजोलम 02. डायक्लोमिन बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने पर  प्रतिबंधित टैबलेट घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल विधिवत जप्त किया जाकर 05  आरोपियों को थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 626/25 धारा 8,22,27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

विवेचना क्रम में अन्य आरोपियों की पता साजी कर नागपुर में  ईतवारी नागपुर  न्यू लाईफ मेडिकल संचालक अशद नोमान से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ प्रतिबंधित दवाई का बिक्री करना बताया ।  आरोपी अशद नोमान एवं शुभम निर्मलकर  को  विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

 गिरफ्तार आरोपी-  

01-  शुभम निर्मलकर उम्र 30 साल     निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर।
02- अशद नोमान मुस्ताक हुसैन उम्र 42 साल निवासी सतरंजीपुरा थाना लकडगंज नागपुर महाराष्ट्र।

Related Posts