BREAKING

ताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

बिहार में आज एक तरफ गांधी मैदान में गूंजेंगे जीत के जयकारे, दूसरी तरफ भितिहरवा गांधी आश्रम में रहेगा मौन

20 नवंबर को पटना में नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. सरकारी ताकत, राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था. गांधी मैदान आज पूरी तरह राजनीतिक शक्ति के प्रदर्शन का केंद्र बन गया है.
बिहार की राजनीति में खुद को “वैकल्पिक नेतृत्व” की तरह प्रस्तुत करने वाले प्रशांत किशोर (PK) पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा गांधी आश्रम में 24 घंटे का मौन उपवास कर रहे हैं. यह वही स्थान है जहां 1917 में महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी. PK ने इस जगह को चुनकर स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे सत्ता की चकाचौंध से दूर संघर्ष, नैतिकता और जनभागीदारी के रास्ते पर अपनी राजनीति खड़ी करना चाहते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज का प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत रहा. करीब 3.34% वोट शेयर मिलने के बाद भी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली और 238 में से 236 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, फिर भी PK ने हार को अंत नहीं, बल्कि लड़ाई की शुरुआत बताया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्वीकार किया कि नतीजे उम्मीद से कमजोर हैं, लेकिन यह भी कहा कि 129 सीटों पर तीसरा और एक सीट पर दूसरा स्थान मिलना इस बात का प्रमाण है कि “लड़ाई खत्म नहीं हुई है.”

पटना के गांधी मैदान में आज नीतीश सरकार की शक्ति-स्थापना होगी. चंपारण का गांधी आश्रम नैतिक राजनीति का प्रतीक बनकर सामने आ रहा है. PK का उपवास सिर्फ एक सांकेतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि दो स्पष्ट संदेश देता है. एक, वे पारंपरिक राजनीति की शोर-शराबे वाली शैली से दूरी बनाना चाहते हैं. दो, उनकी जड़ें संघर्ष, त्याग और सार्वजनिक जवाबदेही वाले मॉडल में हैं.

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो जारी कर बताया कि PK का उपवास किसी व्यक्ति, दल या सत्ता के खिलाफ नहीं है. यह कार्यक्रम राजनीतिक शोर के बीच नैतिकता, आत्मचिंतन और संवाद की जरूरत को रेखांकित करता है.

Related Posts