पटना के गांधी मैदान में आज नीतीश कुमार 11.30 बजे एक बार फिर इतिहास रचेंगे. वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11.15 बजे सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे और उनके साथ 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. पूरे आयोजन की सुरक्षा SPG के हाथों में है.
इस बार की सरकार में सत्ता संतुलन और कैबिनेट विस्तार को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता रही. सूत्रों के अनुसार आज कुल 18 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. जदयू के 7, भाजपा के 8 और लोजपा (रामविलास), रालोमो और हम के 1-1 नेता कैबिनेट में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा आज ही शपथ लेंगे.
कैबिनेट में नए चेहरे शामिल होने की पुष्टि भी लगभग हो चुकी है. दानापुर से बाहुबली को हराकर पहुंचे भाजपा विधायक रामकृपाल यादव और जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को फोन आया है, जिससे उनके मंत्री बनने की संभावना मजबूत हो गई है. रालोमो कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा के हिस्से में गया है और डॉ. प्रेम कुमार नए स्पीकर होंगे.
जदयू के विजय चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, अशोक चौधरी और बिजेंद्र यादव को फोन आया है. भाजपा में रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मंगल पांडेय, सुरेन्द्र मेहता, नितिन नवीन, प्रमोद चंद्रवंशी और नारायण शाह को कॉल आया है. जिससे इनका मंत्री बनना लगभग तय है.










