यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि हर इंसान अपने लिए एक अच्छा जीवनसाथी चाहता है. शादी सिर्फ एक रस्म या सामाजिक जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि यह हमारे भावनात्मक, मानसिक और आध्यात्मिक जीवन पर भी बड़ा असर डालती है. कई बार लोग जल्दी शादी कर लेते हैं, तो कई बार किसी वजह से शादी में देरी होने लगती है. ज्योतिष में माना जाता है कि ग्रहों की स्थिति या कुंडली के कुछ दोष शादी में रुकावट पैदा कर सकते हैं. लेकिन अगर ऐसी कोई परेशानी आ रही हो, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान और सरल उपायों को अपनाकर स्थितियों में सुधार लाया जा सकता है. यहाँ ऐसे ही चार उपाय बताए गए हैं, जिन्हें लोग अक्सर अपनाते हैं ताकि विवाह में आ रही बाधाएं कम हों और शुभ समय जल्दी आए.
सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना
अगर विवाह में रुकावट महसूस हो रही हो, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, कच्चा दूध और गंगाजल चढ़ाएं. माना जाता है कि इससे मन की शांति मिलती है और शादी में आ रही दिक्कतें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.
शिव–पार्वती या राम–सीता की पूजा
शादी में देरी हो रही हो या रिश्ते बार-बार टूट रहे हों, तो शिव–पार्वती या राम–सीता की जोड़ी की सच्चे मन से पूजा करना फायदेमंद माना जाता है. यह उपाय रिश्तों को मजबूत बनाने और विवाह संबंधी बाधाओं को कम करने में सहायक माना गया है.
बृहस्पति देव की उपासना
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन पीले कपड़े पहनें, केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाकर भगवान बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें. ज्योतिष अनुसार, बृहस्पति प्रसन्न होने पर विवाह के योग तेजी से बनते हैं.
गाय को हल्दी मिले पेड़े खिलाना
अगर कई बार कोशिश के बाद भी शादी पकी नहीं हो रही हो, तो गुरुवार को आटे में हल्दी मिलाकर छोटे-छोटे पेड़े बनाएं और गाय को खिलाएं. इसे शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि इससे रिश्तों में आ रही अड़चनें कम होती हैं. इन उपायों को श्रद्धा और सकारात्मक सोच के साथ किया जाए, तो माना जाता है कि शादी से जुड़ी परेशानियां हल होती हैं और जल्दी शुभ समाचार मिल सकता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847










