BREAKING

Blog

संत शिरोमणि नामदेव जी की 755वीं जयंती पर रायपुर में 9 दिवसीय भव्य आयोजन संपन्न,बना रिकॉर्ड

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 755वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। इसी कड़ी में रायपुर जिला शाखा द्वारा श्री नामदेव समाज विकास परिषद (युवा-युवति प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में 1 नवंबर से 9 नवंबर तक 9 दिवसीय भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसका समापन रविवार, 9 नवंबर को सिविल लाइन स्थित रविंद्र मंच के मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।कार्यक्रम में समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर हुए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं और पारंपरिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे बाल आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, वैज्ञानिक रवि नामदेव और समाज के पदाधिकारी सहित प्रदेश के 12 जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यक्रम से जुड़कर भागीदारी निभाई।

9 दिनों तक चला आयोजन,बना इतिहास

समाज के पदाधिकारी ने बताया कि रायपुर में 1 नवंबर से लगातार 9 दिनों तक समाज के युवाओं और नारी शक्तियों ने अपनी भागीदारी से एक नया इतिहास रच दिया।उन्होंने कहा, “हमारे युवाओं ने अपने निजी कार्यों को छोड़कर समाज के लिए जो समर्पण दिखाया, वह सराहनीय है। 1 नवंबर को संत विठ्ठल रुक्मणि माई मंदिर, मोलश्री विहार में विशाल हवन और पूजन कार्यक्रम हुआ। 2 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों समाजजनों ने भाग लिया, और 9 नवंबर को समापन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस महोत्सव का समापन हुआ।

नारी शक्ति की अद्भुत प्रस्तुति – नौ देवियों के रूप में मंच पर उतरीं महिलाएँ

समापन दिवस का मुख्य आकर्षण समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत देवी के नौ रूपों का मंच प्रदर्शन रहा। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान और भावनात्मक अभिव्यक्ति के साथ देवी शक्ति की झलक प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।

महिला पदाधिकारियों ने कहा कि, “हम उन सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं जो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से पधारे। रायपुर की नारी शक्ति और युवाओं ने मिलकर यह दिखा दिया कि समाज की एकता और शक्ति से असंभव भी संभव है। यह आयोजन निश्चित रूप से भारतवर्ष में मिसाल बनेगा।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाकार्यक्रम के दौरान बच्चों और युवाओं के लिए मॉडल एक्जीबिशन, पाक-कला, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, संगीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस और श्लोक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों की रचनात्मकता और नारी शक्ति की भागीदारी ने आयोजन को एक नई ऊँचाई दी।समाज की एकता और सहयोग का संदेशयुवा देते हुए युवा पदाधिकारियों ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना है। इस आयोजन में जिस प्रकार से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने सहयोग दिया, वह प्रशंसनीय है। अगले वर्ष हम इससे भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जो पूरे भारतवर्ष में नई मिसाल कायम करेगा।कार्यक्रम में हरि बल्लभ अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी और अग्रवाल समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर समाज के कार्यों की सराहना की।

एकता, संस्कृति और समर्पण का प्रतीक बना आयोजन

नामदेव समाज विकास परिषद की यह श्रृंखला न केवल एक धार्मिक आयोजन रही, बल्कि समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को एक मंच पर लाने का प्रयास भी थी। 9 दिनों तक चली इस भक्ति यात्रा ने यह साबित किया कि जब समाज की युवा और नारी शक्ति एकजुट होकर आगे बढ़ती है, तो कुछ भी असंभव नहीं रह जाता।

कार्यक्रम में श्री नामदेव समाज विकास परिषद के संरक्षक के.एल. नामदेव, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव, जिला अध्यक्ष नारायण नामदेव, महामंत्री धर्मेश नामदेव, महिला प्रांत अध्यक्ष सुषमा नामदेव, महेंद्र नामदेव सहित कई वरिष्ठों ने मार्गदर्शन दिया है।

Related Posts