छत्तीसगढ़। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी जी के प्रेरक नेतृत्व में
बालाजी विद्या मंदिर स्कूल, देवेंद्र नगर (रायपुर) में “वंदे मातरम्” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पार्षद श्रीमती कृतिका जैन जी के वार्ड क्षेत्र में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्रीमती शालिनी राजपूत जी, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती वर्णिका शर्मा जी, महिला आयोग सदस्य श्रीमती सरला कोशरिया जी, तथा विभिन्न संगठनों एवं समाज की सम्माननीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न समाज के लोगों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” गीत गाकर
पूरा वातावरण देशप्रेम की भावना से भर दिया।
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी जी ने इस अवसर पर कहा कि —
भारत माता की जय केवल एक नारा नहीं, यह हमारी आत्मा की आवाज़ है। जब बच्चे और समाज मिलकर ‘वंदे मातरम्’ गाते हैं, तब राष्ट्र सशक्त बनता है और एकता की भावना और गहरी होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का उद्देश्य समाज में नारी शक्ति को जागृत करना,
और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना है।
रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी ने अपने संबोधन में कहा कि –
“ऐसे आयोजन बच्चों और समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।
मैं इस सुंदर पहल के लिए विभा अवस्थी जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूँ।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यालय परिवार, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए।





