देश में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के माध्यम से पैसों का लेन-देन बेहद आसान हो गया है। वर्तमान में अधिकतर लोग नकद पैसे रखने के बजाय मोबाइल की मदद से यूपीआई के जरिये पेमेंट करना पसंद करते हैं। हालांकि, नेटवर्क समस्या या बैंक सर्वर डाउन होने के चलते कभी-कभी UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है क्या इंटरनेट के बिना UPI से पैसे भेजे जा सकते हैं? इसका जवाब है हां। आप बिना इंटरनेट के भी असंरचित सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) सेवा की मदद से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
ऑफलाइन पेमेंट शुरू करने से पहले ये काम कर लें
बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद बैंक की एप या वेबसाइट से यूपीआई पिन सेट कर लें। एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आसानी से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
बिना इंटरनेट ऐसे करें पैसे ट्रांसफर
- अपने मोबाइल के *डायलर में 99# टाइप करके कॉल बटन दबाएं।
फिर स्क्रीन पर मेन्यू खुलेगा। उसमें Send Money, Check Balance और Request Money जैसे विकल्प होंगे। - इसके बाद उस बैंक अकाउंट को चुन लें, जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
- फिर प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, यूपीआईडी या बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड अंकित करें।
- जितनी राशि भेजना चाहते हैं, वह टाइप कर लें और अंत में अपना UPI PIN डाल दें।
- कुछ सेकंड में भुगतान सफल हो जाएगा। वो भी बिना इंटरनेट कनेक्शन।
क्या हैं लिमिट और चार्जेज?
इस सेवा के जरिये अधिकतम 5,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। प्रति ट्रांजैक्शन 0.50 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाता है। यूपीआई की यह सुविधा 24×7 काम करता है। इतना ही नहीं छुट्टियों में भी काम करती है। सभी मोबाइल नेटवर्क और हैंडसेट्स पर सपोर्ट करता है।
47 करोड़ से अधिक लोग UPI यूज कर रहे
फिलहाल देश में 49 करोड़ से अधिक यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। इनमें 6.5 करोड़ से अधिक व्यापारी हैं। बता दें, ये आंकड़े जून 2024 के हैं। इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक पूरे भारत में हर महीने यूपीआई के माध्यम से 23.49 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन होता है। वहीं, लेन-देन की संख्या की बात करें तो यह 53 करोड़ से अधिक है।










