शनिवार 8 नवंबर 2025 को सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत हर साल अगहन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। जिसे सौभाग्य सुंदरी व्रत के नाम से जाना जाता हैं। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत का विशेष महत्व होता हैं। पति की लंबी आयु, परिवार के सुख और घर की समृद्धि के साथ ही वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत का संकल्प करती हैं।
हिन्दू मान्यता के अनुसार, इस व्रत का संकल्प करने और विशेष पूजा करने से अखंड सौभाग्य व सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत पर राशि अनुसार दान करने से मां पार्वती और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है जिससे जीवन का सारे दुखों और संकटों का नाश होता हैं। आइए जानें सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत पर राशि अनुसार किन चीजों का दान करें?
पर राशि अनुसार किन चीजों का दान करें
मेष राशि के जातक मसूर दाल का दान करें।
वृषभ राशि के जातक दूध, दही व चावल का दान करें।
मिथुन राशि के जातक हरे रंग की चूड़ियां दान करें।
कर्क राशि के जातक चांदी की पायल दान करें या चांदी का सिक्का दान कर सकते हैं।
सिंह राशि के जातक गुड़ व गेहूं का दान करें।
कन्या राशि के जातक हरे रंग की साड़ी या हरी चूड़ियां दान करें।
तुला राशि के जातक दूध, दही, खीर व मिठाई का दान करें।
वृश्चिक राशि के जातक धन का दान करें।
धनु राशि के जातक बेसन, चने की दाल व पीले वस्त्र जान करें।
मकर राशि के जातक धन का दान करें।
कुंभ राशि के जातक अन्न का दान करें।
मीन राशि के जातक केले, मौसमी फल व पीले रंग के कपड़े दान करें।
सौभाग्य सुंदरी व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार सौभाग्य सुंदरी व्रत से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यदि आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो इस व्रत को करने से वह भी कम होता है। यदि किसी कन्या के विवाह में अड़चन आ रही हो तो इस व्रत को करने से सभी बढ़ाएं दूर हो जाती हैं।










