0 उत्तर विधायक ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अधिमान्य होने पर पार्षद आकाश तिवारी को दी हार्दिक बधाई 0
0 रायपुर नगर निगम के पार्षदों को सामान्य समा में नगर विकास के एजेण्डो पर चर्चा होने पर दी हार्दिक बधाई 0
रायपुर आज रायपुर नगर पालिक निगम में सामान्य सभा की बैठक सभापति सूर्यकांत राठौड के सभापतित्व में नगर निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा कक्ष में हुई जिसमें नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निर्धारित सभी 14 एजेण्डो को सामान्य समा में पटल पर स्खकर चर्चा व विचार विमर्श किया गया एवं चर्चा उपरांत 5 एजेण्डे सर्वसम्मति और 9 एजेंडे बहुमत के आधार पर पारित किये गये। इसके पूर्व सामान्य सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं नियमानुसार एक घण्टे की अवधि का निर्धारित प्रश्नकाल हुआ।
नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में भोजनावकाश के पश्चात रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा पहुंचे, सामान्य सभा की बैठक में पहुंचने पर रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा का नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, सामान्य समा की बैठक में रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नगर निगम अपर आयुक्त पंकज के शर्मा ने बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया।
रायपुर उत्तर विधायक पुस्दर मिश्रा ने पडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 34 के पार्षद आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम समापति श्री सूर्यकांत राठौड द्वारा नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष के रूप में अधिमान्य किये जाने पर हार्दिक बधाई दी। उत्तर विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त की कि रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य समा की आज की बैठक में सभी एजेण्टे रायपुर नगर विकास से सबंधित है जिन्हे चर्चा उपरात सामान्य सभा में पारित किये जाने से रायपुर शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा एवं इसका नगरवासियो को लाभ मिलेगा। नगर विकास के विषय से सबंधित एजेण्डे पर नगर हित में बर्चा करने पर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम के सभी पार्षदो को हार्दिक धन्यवाद दिया।










