BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

धारदार चापड़ के साथ आरोपी राजा पात्रे गिरफ्‌तार

# दुर्गा मंदिर के पास बंजारी नगर रावाभाठा में धारदार चापड़ लेकर लोगो को डराते धमकाते मिला आरोपी

# आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

विवरण – दिनांक 29.10.25 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति दुर्गा मंदिर के पास बंजारी नगर रावाभाठा में धारदार चापड़ लेकर लोगो को डरा धमका रहा है कि तत्काल घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चापड़ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1155/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी – राजा पात्रे पिता संतोष पत्र उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बंजारी नगर रावाभाटा

Related Posts