बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को हुआ था। अनन्या पांडे ने सिर्फ पांच सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, और अब वह करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं।
अनन्या का लाइफस्टाइल किसी ड्रीम से कम नहीं है। उन्होंने धनतेरस 2023 पर मुंबई में अपना नया आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत कई करोड़ बताई जाती है। यह घर आधुनिक इंटीरियर और सी-व्यू बालकनी के लिए मशहूर है। उनके कार कलेक्शन में भी लग्जरी गाड़ियों की भरमार है कि 1.70 करोड़ रूपये की BMW 7 सीरीज, 1.84 करोड़ रूपये की रेंज रोवर स्पोर्ट, 88 लाख रूपये की मर्सिडीज-बेंज E-क्लास, 33 लाख रूपये की स्कोडा कोडियाक और 30 लाख रूपये की हुंडई सांता फे शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे की कुल संपत्ति इस समय 74 करोड़ रुपए आंकी जाती है। अनन्या पांडे की नेटवर्थ 2019 में 54 करोड़ थी, जो हर साल तेजी से बढ़ती गई। साल 2020 में 58 करोड़, 2021 में 66 करोड़, 2022 में 70 करोड़ और अब 2025 तक यह बढ़कर 74 करोड़ पहुंच गई है। अनन्या पांडे फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड्स से भी शानदार कमाई करती हैं। वह हर महीने करीब 60 लाख रुपए और सालाना लगभग 7 करोड़ रुपए कमाती हैं।
एक फिल्म के लिए अनन्या पांडे 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 50 लाख रुपए तक वसूलती हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स की एंबेसेडर हैं, जिनमें स्केचर्स इंडिया, स्वारोवस्की, प्यूमा, लक्मे, मेबेलिन, जेबीएल, फास्टट्रैक परफ्यूम और गार्नियर शामिल हैं। पांच साल के करियर में अनन्या ने ‘पति पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह वेब सीरीज कॉल मी बेब में भी नजर आ चुकी हैं। अनन्या पांडे इसी साल आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आईं थीं। उनकी अपकमिंग फिल्में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और चांद मेरा दिल है। एक फिल्म इसी साल और दूसरी 2026 में रिलीज होगी।










