BREAKING

अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबर

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटर समेत 8 की मौत, अफगानिस्तान ने तोड़े क्रिकेट संबंध

काबुल/नई दिल्ली । अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव अब खेल जगत तक पहुंच गया है। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में की गई एयर स्ट्राइक में तीन स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। मारे गए क्रिकेटरों की पहचान कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के रूप में हुई है। ये खिलाड़ी एक स्थानीय मैच में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया।इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। एसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के इस “कायरतापूर्ण हमले” की कड़ी निंदा की जाती है। बोर्ड ने घोषणा की है कि वह नवंबर में पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ में भाग नहीं लेगा।एसीबी ने अपने बयान में लिखा : “यह हमला अफगानिस्तान के खेल समुदाय और क्रिकेट परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम शहीद खिलाड़ियों के परिवारों और पक्तिका प्रांत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस त्रासदी के विरोध में पाकिस्तान से सभी क्रिकेट संबंध समाप्त करता है।”इस घटना पर अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा : “अफ़ग़ानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों और युवा क्रिकेटरों की मौत से मैं स्तब्ध हूँ। यह पूरी तरह अमानवीय और बर्बर कृत्य है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से हटने के ACB के फैसले का पूर्ण समर्थन करता हूँ — राष्ट्रीय गरिमा सर्वोपरि है।”अफगानिस्तान सरकार ने भी इस हमले को “नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराध” बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की मांग की है। उधर, पाकिस्तान ने अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।क्रिकेट जगत में शोक की लहरइस घटना के बाद अफगानिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर दुःख जताया है। देश में इन तीन उभरते खिलाड़ियों को भविष्य का सितारा माना जा रहा था।

Related Posts