रायपुर। सोने-चांदी का भाव आज तो और जबर्दस्त तरीके से बढ़ गया। करवा चौथ में इतना भाव कभी नहीं रहा सोने चांदी का..। फिर भी बाजार में रौनक देखने को मिला। हालांकि ग्राहक भी असमंजस की स्थिति में हैं कि आखिर कहां जाकर रुकेगा यह भाव? लेकिन भाव तो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से घटता-बढ़ता है,स्थानीय व्यापारियों के हाथ में तो कुछ है नहीं। व्यापारी बता रहे हैं कि सुबह जब भाव खुला तो सोना प्रति दस ग्राम 1,27,200 था जो कि दोपहर बाद 1,27,800 पहुंच गया। वैसे देखे तो इस सप्ताह के चार दिन में सोना 4600 रुपए बढ़ गया है। वहीं चांदी भी कहां स्थिर रहने वाला था वह भी साथ-साथ बढ़त बनाये हुए है। चार दिन में 10 हजार रुपए किलो बढ़कर आज 1,63,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। साल भर में सर्वाधिक कारोबार का यदि समय होता है तो वह करवा चौथ से लेकर लक्ष्मी पूजा तक का। व्यापारी तो बता रहे हैं कि कारोबार अच्छा है लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदी कर रहे हैं लेकिन ग्राहक जान रहा है वह कैसे खरीदी कर रहा है? भले ही दूरगामी समय के लिए कोई नुकसान नहीं हैं लेकिन अभी तो जेब कट रही है। रायपुर सराफा बाजार में ज्वेलर्स सभी प्रकार के नए पुराने डिजाइनों की गहनों के साथ आज अपने ग्राहकों को सेवाएं देने तत्पर दिखे। ग्राहकों के बीच से जो बातें सामने आयी,उसमें वे अपने बजट को वजन में समाहित कर खरीदी कर रहे हैं जहां तीस ग्राम लेना था वहीं बीस ग्राम ले रहे हैं। बहरहाल बाजार के रूख को देखकर लगता है कि दीवाली तक सोना 1,30,000 को पार कर जाए तो कोई बड़ी बात नहीं?