BREAKING

ताज़ा खबरस्वास्थ्य

नौ दिन तक सिर्फ फलाहार लेने से शरीर पर क्या होता है बदलाव, जानिए

शारदीय नवरात्रि का दौर चल रहा है इसमें माता दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। माता दुर्गा की पूजा के साथ ही कई लोग नौ दिन का या नियम के अनुसार कुछ विशेष दिनों का व्रत भी रखते है। व्रत के दौरान भक्ति में लीन भक्त व्रत में फलाहार या जल लेने का नियम अपनाते है। व्रत के दौरान कुछ लोग एक समय का फलाहार लेते है। व्रत करने को शरीर औऱ मन की शुद्धि करने का तरीका मान सकते है।

नौ दिनों के व्रत के दौरान फलाहार लेने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है या किस तरह के बदलाव नजर आते है। इसे आप हेल्थ एक्सपर्ट के जरिए जान सकते है।
व्रत के नौ दिनों में नजर आते है ये बदलाव

नवरात्रि के नौ दिनों तक लगातार व्रत रखने से आपके शरीर में सामान्य बदलाव नजर आते है। इन बदलाव में आपके शरीर में पानी या इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो सकती है। अगर शरीर में पानी की कमी होगी तो थकान, चक्कर या सिरदर्द हो सकता है, खाना कम खाने से ब्लड शुगर कम होने पर कमजोरी या चक्कर आना बहुत आम बात है। ऐसा होता है कि, शरीर एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए ग्लूकोज का उपयोग करता है वहीं पर आपके शरीर में जमा फैट को बर्न कर केटोन का लेवल बनाता है। इस वजह से शरीर में थोड़ा हल्कापन होता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
इस दौरान फल और पौष्टिक चीजों का सेवन करते रहना चाहिए, जिससे सेहत सही बनी रहे।प्रेग्नेंसी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या सेहत से जुड़ी किसी तरह की समस्या की दवा ले रहे हैं या फिर कोई पुरानी बीमारी है, तो बिना डॉक्टर की सलाह से लंबे समय तक व्रत रखने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

नवरात्रि में इन बातों का रखें ध्यान

नवरात्रि व्रत के दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस व्रत के दौरान सब चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें।ज्यादा लंबे समय तक भूखे न रहें, इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। व्रत के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप पानी तो पीते ही है जूस और नारियल पानी भी पी सकते हैं. ज्यादा फ्राई और मसालेदार फूड्स न खाएं।बहुत ज्यादा मेहनत वाला काम न करें. इससे कमजोरी और चक्कर आना महसूस हो सकता है। नौ दिन के व्रत के दौरान आप कई तरह ही हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल कर अपनी सेहत को सही बनाए रख सकते हैं।

Related Posts