शेफाली जरीवाला के निधन से सभी को बड़ा झटका लगा था। हालांकि एक्ट्रेस के निधन के बाद से पराग उनकी हर अधूरी इच्छा को पूरी कर रहे हैं। वहीं वह सोशल मीडिया पर शेफाली को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। अब पराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली के आखिरी पलों के बारे में बताया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह अब शेफाली की कौनसी इच्छाएं पूरी करने वाले हैं।
पराग ने एक पॉडकास्ट में भरी आंखों के साथ कहा, ‘सांस एक-दो बार आई, लेकिन बॉडी पूरी छोड़ चुकी थी, मैं उठा नहीं पा रहा था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सीपीआर माउथ टू माउथ देकर थोड़ी सी सांस लगी, आवाज भी आई, लेकिन फिर उन्होंने कहा कोरनिया मूव नहीं कर रहा है।’
पराग ने फिर लाइफ को लेकर कहा, ‘हमें नहीं पता होता कब क्या हो जाए। हम काफी चीजें करने वाले थे। लाइफ में हम काफी चीजें प्लान करते हैं, क्या कमाना है, क्या अचीव करना है, लेकिन एंड में सब मेरे हाथ से निकल गया।’
शेफाली के सपने और प्लान को लेकर पराग ने कहा, ‘वह लड़कियों को पढ़ाना चाहती हैं। वह लड़कियों के लिए काम करना चाहती थीं और मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। मैं अकेले यह नहीं कर पाऊंगा, लेकिन भगवान कर सकते हैं।’
बता दें कि शेफाली का 27 जून को निधन हो गया था। ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था।