उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। यहां देर रात आई आसमानी आफत ने दर्जनों लोगों को परेशान कर दिया। दुकानें बह जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। इस आपदा में दो लोगों के लापता होने की खबर है, जिनकी तलाश अब भी जारी है।जिला प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और जेसीबी समेत अन्य उपकरणों की मदद से राहत अभियान में जुट गईं। कई स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने रात में ही आपात बैठक कर सभी संबंधित विभागों को सक्रिय किया। एसडीएम कुमकुम जोशी घटनास्थल पर मौजूद रहीं। भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
आईटी पार्क के पास सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी उफान पर है, जिससे कुछ रिसॉर्ट और होटल मलबे और पानी की चपेट में आ गए हैं।
देहरादून के मोहनी रोड, पूरन बस्ती, बलबीर रोड, भगत सिंह कॉलोनी और संजय कॉलोनी जैसे इलाकों में बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। आईटी पार्क के पास हाल ही में बनी सड़क मलबे के कारण टूट गई है। अधोईवाला और अपर राजीवनगर में बिजली के ट्रांसफार्मर बह जाने की भी सूचना है। नगर निगम के कंट्रोल रूम को शहर भर से जलभराव, मलबा आने और पेड़ गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं। कुछ सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और एक पुल के टूटने की भी खबर है। टीमें राहत कार्य में जुटी हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन की समय पर कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन नुकसान बहुत अधिक हुआ है। लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है।