BREAKING

अपराधछत्तीसगढताज़ा खबरपुलिस

रक्षक ही बन गए भक्षक,डीएसपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सरगुजा से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के जाने माने डीएसपी याकुब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है।याकूब मेमन पूर्व में रायपुर में पदस्थ थे। पीड़ित महिला याकूब की किरायेदार रह चुकी है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है,FIR दर्ज न होने पर पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई थी।सरगुजा IG के हस्तक्षेप के बाद अब FIR दर्ज कर ली गई है और आगे जांच शुरू कर दी गई है।

Related Posts