BREAKING

Blog

कुलपहाड़ में धूमधाम से निकाली गई जल विहार शोभायात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा नगर

प्रदीप नामदेव,ब्यूरो रिपोर्ट। महोबा जिले के कुलपहाड़ में किशोर जू महाराज जलविहार महोत्सव का आगाज हो चुका हैं, आज धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 12 से अधिक मंदिरों से भगवान की मूर्तियों को विमान में विराजमान कर जलविहार कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासियों ने हिस्सा लिया।

नगर पंचायत कार्यालय में स्थित श्रीकिशोरजू मंदिर से विमानों की शोभायात्रा की शुरुआत हुई।नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया, डॉ. कमलेश सक्सेना, भागीरथ नगायच व अजयराज ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।शोभायात्रा किशोरगंज, गल्लामंडी, मुख्य बाजार से पुरानी तहसील रोड पहुंची। इसके बाद बड़े तालाब में पहुंच कर विमानों में विराजमान भगवान की मूर्तियों का जल विहार कराया गया। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर भक्त खूब थिरके और पूरा कस्बा ही भक्ति रस में सराबोर नजर आया। शोभायात्रा में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कोऑपरेटिव चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, गोविंद सिंह, हेमंत प्रताप सिंह, अमित प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार, मेला संरक्षक राकेश अरजरिया, मेला व्यवस्थापक जागेश्वर प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा पुलिस फोर्स के साथ शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।जलविहार के शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे। कस्बे में शुक्रवार को सिद्ध बाबा आश्रम और बड़ी माता मंदिर से भव्य जल विहार की शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का प्रारंभ मंदिर प्रांगण से हुआ, जो थाना परिसर होते हुए कस्बे के प्रमुख रास्तों से गुजरी। भगवा ध्वज पताकाओं और भक्ति गीतों से सजी शोभायात्रा तालाब पहुंची। यहां पर भगवान का जलविहार कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Posts