BREAKING

बिहार

बिहार में पटना से आरा तक लगा 70 किमी का जाम, 25 लाख लोग प्रभावित, पुलिस की बढ़ी टेंशन

Patna Traffic Jam: बिहार में पटना से लेकर आरा-छपरा तक पिछले दो महीने से 70 किमी का जाम लगा है। इससे यहां आसापस के रहने वाले करीब 25 लाख लोग परेशान हैं। 20,000 से ज्यादा ट्रक सड़क पर खड़े हैं। एक किमी का सफर एक घंटे में पूरा होता है।

तीनों जिलों के प्रशासन ने जाम को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई है।

जाम को खत्म करने का विकल्प… जाम का कारण भोजपुर के कोल्हरामपुर व छपरा में हो रहा सड़क निर्माण है। निर्माण तक जाम से निपटने के लिए दिन में बालू लदे ट्रकों पर रोक लगे। साथ ही ट्रकों को सीधा पटना से कोइलवर तक जाने के बजाए अरवल से भेजा जाए।

जाम कहां से कहां तक : छपरा से लेकर भोजपुर के सहार तथा पटना जिले में बिहटा, नौबतपुर, बिक्रम तक ट्रक की करीब 70 किलोमीटर की लंबी लाइन लाइन खड़ी है। इससे आने-जाने वाले लोग परेशान हैं

Related Posts