रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम MIC की बैठक हुई,और बैठक में 42 एजेंडे पर सहमति बनी,बैठक के बाद महापौर मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की 42 विषयों पर हुई चर्चा. पेंशन योजनाओं को 428 हितग्राहियों के प्रकरण चर्चा हुई है. 20 करोड़ की राशि से महादेव घाट का होगा सौंदर्यीकरण. अधोसंरचना की राशि से गौरव पथ बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ करने 18 चौक चौराहों को चिन्हांकित किया गया है.4 करोड़ से तेलीबांधा में टेक्निकल टावर बनेगा. शहीद स्मारक भवन के मेंटनेंस के लिए प्लानिंग की जा रही. 5 करोड़ की लागत महिला शांति ग्रह बनेगा. एयर क्वालिटी में सुधार को लेकर केंद्र से फण्ड मिला है. एयर क्वालिटी सुधार को लेकर भी चर्चा हुई है. वुमन फॉर ट्री के माध्यम से एक वृक्ष की मॉनिटरिंग समूह की बहने करेंगी. तीन स्थानों पर वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाया जाएगा।