BREAKING

Mahakumbh2025उत्तर प्रदेशताज़ा खबरदुर्घटनाप्रयागराजमहाकुंभ 2025

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

आगरा ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रह थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और ट्रक से भिड़ गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

यह पूरी घटना फतेहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेसवे 31 किमी पर हुई। महाकुंभ से लौट रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई गई और दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। दिल्ली निवासी ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और 12 वर्षीय बेटी अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के साथ महाकुंभ गए थे। वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। ओम प्रकाश आर्या सुभाष पार्क गली नंबर तीन उत्तम नगर दिल्ली में रहता था। मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts