महोबा ब्यूरो रिपोर्ट. महोबा के उदल चौक स्थित श्रीबालाजी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में फाइनेंस फ्रॉड का मामला सामने आया है। एक महिला और दो युवकों को दुकानदारों ने संदेह के आधार पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दुकान के मालिक सक्षम पुरवार के अनुसार, महिला अपने दो साथियों के साथ एलईडी और एसी खरीदने आई थी। किस्तों पर सामान लेने की बात पर बजाज फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाया गया। जांच में महिला का सिविल स्कोर कमजोर पाया गया। पूछताछ के दौरान फ्रॉड का खुलासा हुआ।
बजाज फाइनेंस और दुकानदारों के मुताबिक, यह महिला अलग-अलग युवकों के साथ फर्जी आधार और पैन कार्ड से महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान का फाइनेंस करा रही थी। इस गिरोह का तरीका था कि शुरुआती दो किस्तें दुकानदार भरते थे। बाकी किस्तें फाइनेंस कंपनी को नहीं चुकाई जातीं। फाइनेंस कंपनी जब वसूली के लिए दिए गए पते पर जाती, तो आरोपी पैसे देने से मना कर देते।
दुकानदारों का कहना है कि महोबा जिले में इस तरह के फाइनेंस फ्रॉड बढ़ गए हैं। इससे दुकानदारों और फाइनेंस कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कुल मिलाकर यह घटना न केवल दुकानदारों बल्कि फाइनेंस कंपनियों के लिए भी चेतावनी है कि किस प्रकार संगठित ठग गिरोह योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक अपराध कर रहे हैं। फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।