BREAKING

मध्य प्रदेश

सांप के काटने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत

छतरपुर ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जामुपुरा गांव में सांप के काटने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसकी 40 वर्षीय बड़ी मां की हालत भी गंभीर है। घटना बीती रात की है। गोविंद की बेटी तपस्या अपनी बड़ी मां सुधा सिंह के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। चीख सुनकर परिवार के लोग जागे। उन्होंने कमरे में सांप देखा और तुरंत उसे मार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तपस्या को मृत घोषित कर दिया। सुधा की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को सांप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि सांप काटने की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें।

Related Posts