आगरा ब्यूरो रिपोर्ट। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गुड़ा में मंगलवार को हुए विवाद ने दो भाइयों की जान ले ली, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त आसपास के खेतों में कोई मौजूद नहीं था. हमलावरों ने कुल्हाड़ी और फावड़े से लगातार 25 मिनट तक हमला किया. जब ग्रामीणों ने चीखपुकार सुनी और इकट्ठा हुए, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन गांव तक पहुंचने में पुलिस को करीब 2 घंटे लग गए.