BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

पुलिस द्वारा बैंकों की चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

रायपुर जिले में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू किए जाने के पश्चात आज दिनांक 27.01.26 को पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) श्री मयंक गुर्जर के निर्देशानुसार नॉर्थ जोन क्षेत्रांतर्गत थाना उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, खमहारडीह एवं पंडरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंकों की चेकिंग की गई।


चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा बैंक प्रबंधन एवं कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से चालू रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने, नकद लेन-देन के समय विशेष सावधानी बरतने, संबंधित थाना व थाना प्रभारी का नंबर चस्पा करने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिये गये। बैंक सुरक्षा गार्डों को भी सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने एवं निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे बैंकिंग कार्य के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

भविष्य में भी इस प्रकार की चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहें।

Related Posts